Sameeksha Sud Biography in Hindi: हैलो दोस्तों ! आज हम आपको एक ऐसे भारतीय महिला के बारे में बताने जा रहें है जिसने TIK TOK के माध्यम से वीडियो बना कर अपनी पहचान बनाई | TIK TOK पर कई ऐसे लोग हैं जो वीडियो बना कर अपनी अलग पहचान बना रहें हैं और ये भी उनमे से एक है जी हम बात कर रहें है Sameeksha Sud की |
Sameeksha Sud ने अपने बेहतरीन टैलेंट को TIK TOK की वीडियो में पिरो के अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचाया और लोगों ने बहुत पसंद किया | तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Sameeksha Sud Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Net Worth, Boyfriend के बारें में बताने जा रहे है और साथ ही इनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ तथ्य भी आपको बताएँगे |
Sameeksha Sud Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Net Worth, Boyfriend
Sameeksha Sud Biography in Hindi: Sameeksha Sud का जन्म 25 अप्रैल 1993 को भारत के दिल्ली शहर में हुआ था | समीक्षा सूद के पिता का नाम नरेश कुमार सूद है जो कि एक गवर्नमेंट एम्प्लोयी है और उनके माता का नाम राधा सूद है और वो एक गृहणी हैं | Sameeksha Sud के माता-पिता उन्हें प्यार से रानो बुलाते हैं | Sameeksha Sud ने 2012 में बालवीर नामक टीवी सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा | इस टीवी सीरियल में Sameeksha Sud ने Dari Pari का किरदार किया था जो की एक साइड रोल था |
Quick Look to Sameeksha Sud Biography in Hindi
नाम - समीक्षा सूद
उपनाम - रानो
पेशा - अभिनेत्री, मॉडल, टिक टोकर, यूटूबर
पहला टीवी सीरियल - बाल वीर (2012)
जन्म - 25 अप्रैल 1993
आयु (Sameeksha Sud Age) -
27 वर्ष (2021 के अनुसार)
धर्म (Sameeksha Sud Religion) - हिन्दू
राष्ट्रीयता - भारतीय
शैक्षिक योग्यता - Bachelor of
Journalism and Mass Communication
कॉलेज - Amity University,
Noida
पिता का नाम (Sameeksha Sud Father Name) - नरेश कुमार सूद
माता का नाम (Sameeksha Sud Mother Name) - राधा सूद
वैवाहिक स्थिति - अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Sameeksha Sud Boyfriend
Name) - अज्ञात
Sameeksha Sud Height in Feet - 5 फुट 3 इंच
आँखों का रंग - डार्क ब्राउन
बालो का रंग - काला
Sameeksha Sud Age, Height, Physical Appearance
समीक्षा सूद अपनी बोल्ड और क्यूट लुक के लिए जानी जाती हैं। Sameeksha Sud की Age 28 वर्ष (1993 के अनुसार) है और उनकी Height 5’3” है। इसके अलावा उनके बालो का रंग काला तथा आँखों का रंग भूरा है।
Sameeksha Sud Husband, Boyfriend - समीक्षा सूद हस्बैंड, बॉयफ्रेंड
Sameeksha Sud Boyfriend Name: Sameeksha
Sud अभी अविवाहित हैं | पर वह सिंगल भी नहीं है और उन्होंने अभी इस बात का भी खुलासा नहीं किया है उनके बॉयफ्रेंड Vishal Pandey और भाविन भानुशाली में से कौन है |
Sameeksha Sud Education - समीक्षा सूद एजुकेशन
Sameeksha Sud की प्रारंभिक पढाई मुंबई में हुई तथा उन्होंने Amity University, Noida से bachelor of Journalism and Mass Communication में स्नातक की डिग्री प्राप्त की |
यह भी पढ़ें: GarimaChaurasia (Gima Ashi) biography in Hindi Wiki Age Height boyfriend Net Worth
यह भी पढ़ें: Jannat Zubair Rahmani Biography in Hindi Wiki Age Height Boyfriend andNet Worth
Sameeksha Sud Social Media Link
SameekshaSud Instagram - sameeksha.sud
Sameeksha Sud Facebook - mesameeksha.sud
Sameeksha Sud YouTube Channel - Teentigada
Sameeksha Sud Career - समीक्षा सूद करियर
Sameeksha Sud एक YouTuber और TIK TOKER होने के साथ-साथ फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम करती हैं | Sameeksha Sud का YouTube चैनल “Teentigada” है जिस पर वह कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं | Sameeksha Sud को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था वो बचपन से अभिनय के छेत्र में कुछ करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने करियर के रूप में एक्टिंग को चुना और अपने माता-पिता को मना कर मुंबई में शिफ्ट हो गई | Sameeksha Sud ने ऑडिशन की लम्बी-लम्बी लाइनों को देख कर हर ना मानते हुए बहुत से ऑडिशन दिए और फिर Sameeksha Sud को 2012 में पहला चांस मिला |
वर्ष 2012 में बालवीर में काम करने के बाद Sameeksha Sud फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीर, गुमराह सीजन 3 और डोली अरमानो की में नज़र आई | Sameeksha Sud ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है पर इनको असली पॉपुलरटी TIK TOK पर मिली |
TIK TOK के बैन होने से पहले Sameeksha Sud के TIK TOK पर 12 मिलियन के लगभग फॉलोवर्स थे | लोगों ने TIK TOK पर इनकी वीडियो को बहुत पसंद किया और देखते ही देखते Sameeksha Sud TIK TOK स्टार बन गई और आज Sameeksha Sud के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोवर्स तथा YouTube पर इनके चैनल Teentigada पर 15 लाख सब्सक्राइबर हैं |
YouTube पर इनके अलावा दो लड़के और मिलकर इनके साथ वीडियो बनाते हैं जिनका नाम Vishal Pandey और Bhavin Bhanusali है |
यह भी पढ़ें: Mr.Faisu Biography (Faisal Shaikh) in Hindi Age Height Girlfriend Net Worth
Sameeksha Sud Net Worth - समीक्षा सूद नेट वर्थ
Sameeksha Sud Income: Sameeksha Sud की सालाना आय 70 लाख के आस पास है और इनकी आय का मुख्य स्रोत टीवी सीरियल, मॉडलिंग और विज्ञापन है | इसके अलावा इनके पास महंगी कार का अच्छा कलेक्शन है।
Some Unknown Facts related to Sameeksha Sud in Hindi
- समीक्षा सूद पहली बार विशाल पांडेय और भाविन भानुशाली से Tik Tok के एक इवेंट में मिली थीं।
- वर्ष 2019 में तीनो ने अपना खुद का YouTube Channel शुरू किया, जिसका नाम Teen Tigada है। इस चैनल पर इनके 1.5 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर हैं।
- समीक्षा सूद गरीब बच्चो की लिए मदद करने वाली NGO के साथ भी काम करती है। और वह समीक्षा फाउंडेशन की सदस्य भी हैं, जो कैंसर से लड़ रहे बच्चो की मदद भी करता है।
- समीक्षा सूद, विशाल पांडेय और भाविन भानुशाली के साथ रांझणा म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।
FAQ Related to Sameeksha Sud Biography in Hindi
1. समीक्षा सूद कौन है ?
उत्तर - समीक्षा सूद एक tik tok सेलिब्रिटी के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं। वह बालवीर नामक टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।
2. समीक्षा सूद के सीरियल का नाम क्या है ?
उत्तर - बालवीर
3. समीक्षा सूद की ऐज कितनी है ?
उत्तर - 28 (1993 के अनुसार)
4. समीक्षा सूद के पिता का नाम क्या है ?
उत्तर - नरेश कुमार सूद
5. समीक्षा सूद का बॉयफ्रेंड कौन है ?
उत्तर - इस बात का खुलासा अभी उन्होंने नहीं किया।
6. विशाल पांडेय की उम्र कितनी है ?
उत्तर - 24 वर्ष (2021 के अनुसार)
7. समीक्षा सूद की हाइट कितनी है ?
उत्तर - 5 फुट 3 इंच
Final Words to Sameeksha Sud Biography in Hindi
दोस्तों आपको Sameeksha Sud Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Net, Boyfriend कैसे लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद |
यह भी पढ़ें: BhuvanBam (BB ki Vines) Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Income, HouseGirlfriend
यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Girlfriend,Net Worth





0 Comments