Rashmika Mandanna Biography in Hindi, Age, Height, Husband, Movie, Net Worth

Rashmika Mandanna Biography in Hindi: Rashmika Mandanna एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। वह साउथ इंटरनेशनल मूवी अवार्ड की तरफ से फिल्मफेयर का अवार्ड भी जीत चुकी हैं। रश्मिका मंदना ने वर्ष 2016 में कन्नड़ फिल्म  Kirik Party से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। 

वह उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिसने टॉलीवूड में कम समय में 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश किया। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इन्ही Rashmika Mandanna Biography in Hindi, Age, Height, Husband, Movie, Net Worth के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi, Age, Height, Husband, Movie, Net Worth

Rashmika Mandanna Biography in Hindi

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के एक मध्यमवर्ग परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मदन मंदाना तथा माता का नाम सुमन मंदाना है। इनके पिता कर्नाटक की एक सरकारी संस्था में क्लर्क के पद पर कार्यत थे। इसके अलावा रश्मिका की फैमिली में इनकी एक बहन भी है जिसका नाम शिमन मंदाना है। 

     

    Quick Look to Rashmika Mandanna Biography in Hindi

    नाम - रश्मिका मंदाना 

    पेशा - मॉडल, अभिनेत्री 

    जन्म - 5 अप्रैल 1996

    जन्म स्थान - कर्नाटक 

    आयु (Rashmika Mandanna Age) - 25 वर्ष (2021 के अनुसार)

    Rashmika Mandanna Height in Feet - 5 फुट 6 इंच 

    आँखों का रंग - गहरा भूरा 

    बालो का रंग - काला 

    राष्ट्रीयता - भारतीय 

    धर्म - हिन्दू

    शैक्षिक योग्यता - Psychology, Journalism और English Literature में स्नातक 

    पहली फिल्म (Rashmika Mandanna First Movie) - Kirik Party

    पहली तेलुगु फिल्म (Rashmika Mandanna First Telugu Movie) - Chalo

    पिता का नाम (Rashmika Mandanna Father) - मदन मंदाना 

    माता का नाम (Rashmika Mandanna Mother) - सुमन मंदाना

    बहन का नाम (Rashmika Mandanna Sister) - शिमान मंदाना 

    बॉयफ्रेंड का नाम (Rashmika Mandanna Boyfriend) - Chiranjiv Makwana

    एक्स मंगेतर (Rashmika Mandanna Ex Fiance)- Rakshit Shetty 

    Rashmika Mandanna Net Worth - 28 करोड़


    Rashmika Mandanna Education - रश्मिका मंदना एजुकेशन  

    Rashmika Mandanna की प्रारंभिक शिक्षा कर्नाटक के ही स्थानीय स्कूल Coorg Public School Kodagu से हुई और उसके बाद  Mysore Institute of Commerce and Arts से प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया। इसके पश्चात् रश्मिका ने M. S. Ramaiah College से Psychology, Journalism और English Literature में स्नातक डिग्री हांसिल की। 

    Rashmika Mandanna को बचपन से ही एक्शन और मॉडलिंग में रूचि थी। अपने इस पैशन को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग शुरू कर दी और कई विज्ञापनों में काम भी किया। 


    यह भी पढ़ें: SaiPallavi Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Boyfriend, Movie, Net Worth

    यह भी पढ़ें: KGF Actor Yash Biography in Hindi

    यह भी पढ़ें: Shehnaz Gill Biography in Hindi, Age, Height, Boyfriend, Song, Net Worth

     

    Rashmika Mandanna Husband - रश्मिका मंदाना हस्बैंड 

    फिल्म  Kirik Party की शूटिंग के दौरान रश्मिका की मुलाकात अभिनेता Rakshit Shetty से हुई। थोड़े समय की डेटिंग के पश्चात् 3 जुलाई 2017 को Rashmika Mandanna और Rakshit Shetty ने अपने होमटाउन Virajpet में एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत सगाई कर ली। पर यह सगाई ज्यादा समय तक नहीं चली और सितम्बर 2018 में दोनों ने सगाई थोड़ दी। अभी रश्मिका फिल्म निर्देशक Chiranjiv Makwana के साथ रिलेशन में हैं। 

    Rashmika Mandanna Biography in Hindi
    Rashmika Mandanna and Rakshit Shetty in Engagement Ceremony

    Rashmika Mandanna Career - रश्मिका मंदाना करियर 

    Rashmika Mandanna ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने Clean & Clear के clean and clear Times Fresh Face of India 2014 की प्रतिस्पर्धा जीती और उसी वर्ष  Clean & Clear की ब्रांड अम्बेस्डर भी बनी। रश्मिका ने वर्ष 2015 में La Mode Bangalore के Top Model Hunt सीजन 2 का ख़िताब जीता। Fresh Face of India प्रतिस्पर्धा की उनकी तस्वीरों ने फिल्म Kirik Party के निर्माताओं को प्रभावित किया और निर्माताओं ने रश्मिका को इस फिल्म का लीड रोल ऑफर किया। 

     

    Rashmika Mandanna Biography in Hindi

    रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत 2016 में अपनी पहली कन्नड़ फिल्म Kirik Party से की। यह फिल्म हिट रही और लगभग 50 करोड़ की कमाई करते हुए वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई। इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था। इस फिल्म की सफलता के बाद Rashmika ने अपनी अगली फिल्म Anjani Putra और Chamak में भी बड़ी सफलता हांसिल की। 

    Rashmika Mandanna Biography in Hindi


    वर्ष 2018 में Rashmika Mandanna ने तेलुगु फिल्म सिनेमा में पहली तेलुगु फिल्म Chalo से डेब्यू किया। इसी वर्ष रश्मिका अगली फिल्म  Geetha Govindam में भी दिखाई दी। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली तथा 130 करोड़ की कमाई करते हुए तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म की सफलता ने Rashmika Mandanna को साउथ फिल्म सिनेमा में अत्यधिक प्रसिद्ध बना दिया। 

    इसके बाद रश्मिका अपनी अगली फिल्म  Devadas में दिखाई दी, जो एक Multi-Star बड़े बजट की फिल्म थी। इस फिल्म में नागार्जुन, नानी तथा आकांशा सिंह के साथ रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई। 


    Rashmika Mandanna Tattoo Meaning

    Rashmika Mandanna जो की दक्षिण भारत की एक मशहूर और उम्दा अभिनेत्री हैं, उनके फैंस अथवा उनके चाहने वाले अक्सर जानने के इच्छुक रहते हैं की उनके हाँथ पर कैसा टैटू है और उसका मतलब क्या है। दोस्तों ! रश्मिका के दाएं हाँथ पर Irreplaceable नाम का Tattoo है, जो उन्होंने वर्ष 2018 में बनवाया था। इस Tattoo का अर्थअपूरणीयहै। इसका मतलब वह एक व्यक्ति के रूप में अपूरणीय हैं। 

    Rashmika Mandanna Biography in Hindi
    Rashmika Mandanna Right Hand Tattoo "Irreplaceable"


    Rashmika Mandanna Controversy 

    नवंबर 2019 में सोशल मीडिया ट्रोलर ने रश्मिका के बचपन के फोटो का समूह बना कर शेयर किया और उसेडागरकहा। कन्नड़ में डागर का मतलब वैश्या होता है। इस मीम को देखते ही अभिनेत्री रश्मिका भड़क उठीं और उसे सबक सीखने का फैसला किया। 

    16 जनवरी 2020 को रश्मिका के Kodagu स्थित घर में आयकर विभाग के लगभग 15 अधिकारीयों ने छापा मारा। और जिस वक़्त छापा पड़ा, उस वक़्त रश्मिका घर पर नहीं थीं।  


    Rashmika Mandanna Movie List 

    1. Kirik Party (2016)
    2. Anjani Putra (2017)
    3. Chamak (2017)
    4. Chalo (2018)
    5. Geetha Govindam (2018)
    6. Devadas (2018)
    7. Dear Comrade (2018)
    8. Bheeshma (2020)
    9. Pogaru (2021)
    10. Sulthan (2021)
    11. Pushpa (Upcoming)
    12. Mission Majnu (Upcoming)
    13. Goodbye (Upcoming)

    यह भी पढ़ें: MaheshBabu Biography in Hindi, Age, Height, Movies, Wife, Net worth

    यह भी पढ़ें: Kriti Sanon Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Boyfriend, Net Worth 


    Rashmika Mandanna Awards

    1. फिल्म Kirik Party वर्ष 2017 में साउथ इंडिया इंटरनेशनल मूवी अवार्ड की तरफ से बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस इन कन्नड़ का अवार्ड मिला। 
    2. फिल्म Anjani Putra के लिए वर्ष 2018 में Zee Kannada Hemmeya Kannadathi Awards की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। 
    3. वर्ष 2019 में फिल्म Geetha Govindam के लिए ज़ी सिने अवार्ड की तरफ से फेवरेट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। 
    4. वर्ष 2019 में फिल्म Geetha Govindam के लिए फिल्मफेयर अवार्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक इन तेलुगु का अवार्ड मिला। 


    Rashmika Mandanna Social Links

    Rashmika Mandanna Instagram - rashmika_mandanna

    Rashmika Mandanna Facebook - RashmikaMandanna

    Rashmika Mandanna Twitter - iamRashmika

     

    Rashmika Mandanna Net Worth 2021 

    रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन की जानी मानी अभिनेत्री हैं। 2016 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका आज सॉउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। Rashmika Mandanna की नेट वर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रूपए में लगभग 28 करोड़ रूपए है। 

    एक रिपोर्ट के अनुसार Rashmika ने हाल ही में खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है। इस वक़्त इनकी महीने की आय 30 लाख के ऊपर है तथा एक फिल्म के लिए Rashmika Mandanna 3 करोड़ रूपए चार्ज करती हैं। 


    यह भी पढ़ें: JayaKishori Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Husband, Bhajan

    यह भी पढ़ें: Harshad Mehta Biography in Hindi, Wiki, Family, Wife, Son, Death, Property


    Final Words to Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

    दोस्तों ! आपको हमारा आर्टिकल Rashmika Mandanna Biography in Hindi, Age, Height, Husband, Movie, Net Worth कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।



    Post a Comment

    0 Comments