Sonu Sharma Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Wife, Earnings, Net Worth

Who is Sonu Sharma: सोनू शर्मा एक ऑर्थर, एजुकेटर तथा बिजनेस कॉउंसलर के साथ-साथ Dynamic India Group कंपनी के फाउंडर भी हैं। इन दिनों वह सबसे युवा मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक हैं। Sonu Sharma व्यक्तियों को उनके वास्तविक छमता को उभारने के लिए उन्हें प्रेरित करते हैं। उनके 17 वर्षों के अनुभव ने कई कंपनियों को विकसित कर दिया। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sonu Sharma Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Wife, Net Worth के बारे में विस्तार से बताएँगे। आशा करते हैं आपको बायोग्राफी पसंद आएगी। 

Sonu Sharma Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Wife, Earnings, Net Worth

Sonu Sharma Biography in Hindi
सोनू शर्मा का जन्म 30 January 1981 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। Sonu Sharma अपने Motivational Speech की वजह से पुरे सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इनके मोटिवेशन से कइयों का जीवन ही बदल गया। सोनू शर्मा Network Marketing के साथ-साथ एक सफल YouTuber भी हैं। इनके YouTube चैनल पर लगभग 8.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सोनू ने इस मुकाम को हांसिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।

    Short Detail About Sonu Sharma in Hindi

    नाम  सोनू शर्मा 
    पेशा (Sonu Sharma Profession) ऑर्थर, बिजनेस कॉउंसलर, मोटिवेशन स्पीकर
    कंपनी का नाम (Sonu Sharma Company Name) Dynamic India Group
    जन्म (Sonu Sharma Birthday) 30 January 1981
    जन्म स्थान  फरीदाबाद, हरियाणा 
    आयु (Sonu Sharma Age) 40 वर्ष 
    Sonu Sharma Height in Feet  5 फुट 6 इंच
    Sonu Sharma Height in Centimeter  172 CM 
    Sonu Sharma Weight  76 kg 
    आँखों का रंग  गहरा भूरा 
    बालो का रंग  भूरा 
    धर्म (Sonu Sharma Religion) ब्राम्हण 
    राष्ट्रीयता  भारतीय 
    योग्यता (Sonu Sharma Qualification) स्नातक 
    पिता का नाम (Sonu Sharma Father) ज्ञात नहीं 
    माता का नाम (Sonu Sharma Mother) ज्ञात नहीं 
    भाई का नाम (Sonu Sharma Brother) ज्ञात नहीं 
    बहन का नाम (Sonu Sharma Sister) ज्ञात नहीं 
    पत्नी का नाम (Sonu Sharma Wife) स्वाती शर्मा 
    बेटी का नाम (Sonu Sharma Daughter) ज्ञात नहीं 
    घर (Sonu Sharma House) ज्ञात नहीं 
    Sonu Sharma Salary  1 cr 
    Net Worth of Sonu Sharma $5 मिलियन

    Sonu Sharma Family, Wife 

    सोनू शर्मा एक माध्यम परिवार से हैं। इनके परिवार में इनके माता-पिता हैं जिनका नाम ज्ञात नहीं। इसके अलावा सोनू शर्मा की एक पत्नी है जिनका नाम स्वाति शर्मा है। इनकी दो बेटियाँ भी हैं। 
    Sonu Sharma Biography in Hindi
    Sonu Sharma Father

    Sonu Sharma Education 

    सोनू शर्मा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते उनका मन पढ़ने में नहीं लगता था। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में बहुत तंगी देखी और बहुत संघर्ष किया। अपनी शिक्षा कॉमर्स में जारी रखी और जैसे तैसे स्नातक की डिग्री हांसिल की। 


    Sonu Sharma Career 

    स्नातक की डिग्री हांसिल करने के पश्चात् Sonu Sharma ने अपने करियर की शुरुआत एक अकाउंट टीचर के रूप में की। सोनू एक Creative व्यक्ति हैं। वह टीचर के रूप में काम करते तो थे पर उनकी रूचि Networking तथा Marketing में थी और अपना करियर इसी में बनाने की सोची। 
    Sonu Sharma Biography in Hindi
    Sonu Sharma Photo

    वर्ष 2005 में Sonu Sharma ने Direct selling and Network marketing से अपंने Network Marketing करियर की शुरुआत की। एक अकाउंट टीचर होते हुए भी सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग को अपना करियर चुना और आज वो $5 मिलियन की संपत्ति के मालिक हैं। 

    Sonu Sharma Motivational Speaker 

    सोनू शर्मा एक नेटवर्क मार्केटर के अलावा एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वह अपने तजुर्बे को YouTube, Seminar और अन्य सोशल नेटवर्क के माध्यम से लोगों के साथ साझा करते हैं। Sonu Sharma के Motivational Speech ने बहुतों की ज़िंदगी बदल दी। 


    Sonu Sharma Social Media Link

    Sonu Sharma Instagram - OfficeSonuSharma
    Sonu Sharma Facebook - OfficeSonuSharma
    Sonu Sharma Twitter - OfficeSSharma
    Sonu Sharma YouTube - SONUSHARMAMotivation
    Sonu Sharma Linkedin - officesonusharma

    Sonu Sharma Book 

    Prerit Karne Ke Mission Par Agrasar

    Sonu Sharma Net Worth 

    सोनू शर्मा की नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रूपए में लगभग 37 करोड़ है। इसके अलावा Sonu Sharma की Income 1 करोड़ पर month है। 


    FAQ Related to Sonu Sharma Biography in Hindi

    1. सोनू शर्मा कौन हैं ?
    उत्तर - सोनू शर्मा ऑर्थर, एजुकेटर तथा बिजनेस कॉउंसलर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं इनका एक युटुब चैनल भी है। 
    2. सोनू शर्मा की उम्र कितनी है ?
    उत्तर - 40 वर्ष (2022 के अनुसार)
    3. सोनू शर्मा के पिता का नाम क्या है ?
    उत्तर - ज्ञात नहीं 
    4. सोनू शर्मा की माता का नाम क्या है ?
    उत्तर - ज्ञात नहीं 
    5. सोनू शर्मा की पत्नी का नाम क्या है ?
    उत्तर - स्वाती शर्मा 
    6. सोनू शर्मा की कंपनी का नाम क्या है ?
    उत्तर - Dynamic India Group Company 
    7. सोनू शर्मा की इनकम कितनी है ?
    उत्तर - 1 करोड़ महीना 
    8. सोनू शर्मा कहाँ रहते हैं ?
    उत्तर - फरीदाबाद हरियाणा 
    9. सोनू शर्मा क्या काम करते हैं ?
    उत्तर - सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग का काम करते हैं और वो एक यूटूबर भी हैं।

    Final Words to Sonu Sharma Biography in Hindi

    दोस्तों ! आपको हमारा आर्टिकल Sonu Sharma Biography in Hindi, Wiki, Age, Height, Wife, Net Worth कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।


    Post a Comment

    0 Comments